Coronavirus & Flu: कॉमन फ्लू और कोरोना वायरस के लक्षणों में अंतर कैसे पहचानें? यहां जानें सभी सवालों के जवाब



Corona Virus Vs Common Flu Symptoms :  कोरोना ने देश के लोगों को अपनी रफ्तार से एक बार फिर घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है। बेशक इससे जान का खतरा कम हो, लेकिन आपके कंधों पर कई जिम्मेदारियां हैं। इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आने से बचे और सावधानी बरतें। काम की मजबूरी के बीच में भी आप अपनी सेहत का ध्यान रखें।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद हम सभी सावधानियों के प्रति लापरवाह हो गए थे। वहीं कोरोना अपने अंदर तेजी से बदलाव कर नए वैरिएंट के साथ लोगों के ग्रसित करने लगा है। आपको बता दें कि कोरोना और सामान्य फ्लू के कई लक्षण में समानता हो सकती है। आज हम आपको इसी विषय पर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

कॉमन फ्लू और कोरोना (Common Flu and Corona)

मौसम में बदलाव और कोरोना के बीच ये समझना काफी मुश्किल हो चला है कि आपको फ्लू है या कोरोना? अधिकतर लोग फ्लू को कोरोना समझकर आपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराने डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं। वहीं कई लोग ऐसै भी होते हैं जो कोरोना को सामान्य फ्लू समझकर पूरे परिवार को संक्रमित कर देते हैं। ऐसे में सबसे पहले आपको कोरोना और फ्लू के लक्षणों को समझना होगा।

हालांकि कोरोना और फ्लू के काफी लक्षण एक जैसे ही हैं, लेकिन फिर भी एक्सपर्ट इसे समझने के लिए लोगों को कुछ टिप्स देते हैं।



फ्लू और कोरोना दोनों में क्या है अंतर (Corona And Flu Differences)

इन लक्षणों से समझें आपको कोरोना हुआ है या फ्लू

सबसे पहले आपको बता दें कि कोरोना और फ्लू दोनों ही वायरल इंफेक्शन की श्रेणी में आते हैं। वायरल इंफेक्शन में संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे तक फैलता है। वायरल इंफेक्शन आपके छींकने या खांसने से भी फैल सकता है। ये दोनों ही बीमारी वायरस की वजह से होती हैं, लेकिन इन दोनों के ही वायरस अलग-अलग तरह के प्रभाव दिखाते हैं।

Covid-19 की बीमारी हाल के ही सालों में उभरी है। वहीं फ्लू इंफ्लूएंजा वायरस की वजह से होता है। कोरोना का वायरस फ्लू के वायरस की तुलना में बेहद तेजी से फैलता है।

कोविड-19 और फ्लू के किन लक्षणों में समानता? : How To Know Corona Virus And Flu Symptoms

Covid-19 व फ्लू (FLU) दोनों ही सांस से जुड़ी हुई समस्याएं हैं। इन दोनों ही बीमारियों के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। इन लक्षणों पर आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। यदि आपको फ्लू के ही लक्षण क्यों न हो सबसे पहले आप बिना घबराएं खुद को क्वारंटाइन कर लें। इसके बाद दो-तीन दिनों तक लोगों से दूरी बनाकर रखें और सर्दी जुकाम व बुखार की दवा लेते रहें। यदि राहत न मिले तो कोरोना टेस्ट करवा लें। इससे आपको ये पता चल जाएगा कि आपको कोरोना है या नहीं। यदि आप नियमित रूप से बाहर जा रहें हैं या लापरवाही बरत रहें हैं तो किसी भी तरह के लक्षण को हल्के में न लें। तुरंत अपनी जांच कराएं। सीडीसी के अनुसार फ्लू और कोरोना में दिखने वाले सामान्य लक्षण निम्न प्रकार हैं।

  • गले में खरास व दर्द
  • नाक का बहना
  • सर्दी जुकाम
  • थकान
  • बुखार
  • शरीर में दर्द होना
  • सूंघने पर गंध न आना
  • स्वाद का पता न चलना
  • हल्का या तेज सिर दर्द

फ्लू की समस्या को घर में ही ठीक किया जा सकता है। जबकि कोरोना होने पर  आपको डॉक्टर की सलाह तुरंत लेनी चाहिए, क्योंकि इसमें लापरवाही बरतने से ये आपके लिए खरतनाक भी साबित हो सकता है। कोरोना या फ्लू का लक्षण दिखाई देने में समझदारी से काम लें और कोरोना टेस्ट करा लें।

कोविड-19 और सामान्य फ्लू के लक्षण में कैसे अतर करें? 

Flu होने पर संक्रमण सामान्यतः तीन या चार दिनों तक रहता है। जबकि कोरोना संक्रमण के लक्षण आप में कई दिनों तक बने रह सकते हैं। लेकिन डॉक्टरों व विशेषज्ञों के अनुसार आप इन दोनों ही बीमारियों के बीच तीन मुख्य बिंदु पर अंतर कर सकते हैं।



कोरोना और फ्लू के बीच के अंतर को कैसे पहचानें : Difference Between Corona Virus And Common Flu 

- सांस लेने में दिक्कत होना

कोरोना का वायरस सीधे तौर पर फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। वहीं कोरोना के मरीज में ऑक्सीजन का लेवल भी बेहद कम हो जाता है। कोरोना मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और सीने में दर्द की शिकायत भी रहती है।

ये लक्षण फ्लू में बेहद कम देखने को मिलते हैं। अगर आपको या आपके घर के किसी व्यक्ति को ऐसी तकलीफ दिखाई दें तो उसे फ्लू समझने की भूल न करें। ऐसे लक्षण महसूस होने पर मरीज को तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं।

 - टेस्ट पता न चलना व सूंघने की क्षमता में कमी

कोरोना होने पर मरीज को खाने का टेस्ट पता नहीं चल पाता है। ये बुखार की वजह से भी होता है, जबकि इसके साथ ही मरीज की सूंघने की क्षमता भी कम हो जाती है। उसे किसी चीज की खूशबू या दुर्गंध का पता नहीं चलता है।

फ्लू के मरीज में ऐसे लक्षण कम देखने को मिलते हैं। अधिकतर फ्लू के मरीजों को सूंघने की क्षमता में कमी की परेशानी नहीं होती है।

- थकान और भ्रम की स्थिति

कोरोना के मरीजों में थकान होना आम बात है। ऐसा ऑक्सीजन लेवल में कमी के कारण भी होता है। वहीं कोरोना के मरीजों को भ्रम की स्थिति का भी सामना करना पड़ता है। ये कोरोना का नया लक्षण है। जो आजकल के मरीजों में देखा जा रहा है।

फ्लू में लोगों को बुखार के कारण कुछ दिनों के लिए थकान हो सकती है, लेकिन वह जल्द ही ठीक हो जाती है।

 

ध्यान देने योग्य सलाह 

ऊपर बताए गए फ्लू या कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर जब तक आप कोरोना टेस्ट नहीं कराते हैं, तब तक खुद को क्वारंटाइन रखें व घर के सभी लोगों से दूरी बना लें। साथ ही एन 95 मास्का उपयोग करें। किसी के पास न बैठें। समय-समय पर खुद को सैनिटाइज करें। अपने द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को अलग कर लें।

सांस लेने में दिक्कत या ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगे तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें या अस्पताल में एडमिट हो जाएं। किसी भी स्थिति में लक्षणों को हल्का न समझें। ये लक्षण हल्के से गंभीर होते देर नहीं लगती है। कोरोना के मात देने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करें। समय-समय पर काढ़ा पीते रहें और अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं रखें।

Post a Comment

0 Comments