वाट्सएप की तरह सिग्नल एप में यूजर को मिलेंगे कई नए फीचर्स



वाट्सएप के विवाद का सीधा फायदा मैसेजिंग एप्स टेलिग्राम और सिग्नल एप को मिला है। वाट्सएप के नए प्राइवेसी नियम के बाद अधिकतर यूजर्स इन एप्स को इस्तेमाल करने में रुचि लेने लगे हैं। अब इन नए एप्स में यूजर्स को वाट्सएप जैसे ही कई फीचर्स उपलब्ध कराए जा रहें हैं। सिग्नल एप में यूजर के लिए वाट्सएप की तरह ही कई नए फीचर्स आने वाले हैं, जो अभी तक इस एप में मौजूद नहीं थे।

आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में 

1. कस्टम वॉलपेपर
वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए पिछले साल ये फीचर लेकर आया था। इस फीचर में यूजर अलग-अलग चैट्स के लिए अपनी पंसद के अलग-अलग वॉलपेपर को चुन सकता है। ये बेहतरीन फीचर अब सिंग्नल एप भी अपने यूजर को प्रदान कर रहा है। सिंग्नल के एंड्रायड और आईओएस दोनों ही वर्जन पर ये फीचर उपलब्ध कराया जाएगा।

2. “About” स्टेट्स
वाट्सएप में आप सेटिंग्स टैब के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर “About” स्टेट्स को यूज करते हैं। इसमें आपको वाट्सएप के द्वारा 11 स्टेट्स दिये जाते हैं। इन स्टेट्स में आपको Available’, ‘Busy’, ‘At school’, ‘At the movies’, ‘At work’, ‘Battery about to die आदि ऑप्शन सिलेकट करने के लिए दिये जाते हैं। इस तरह सिग्नल एप में भी आप खुद की बायो (Bio) को लिख सकते हैं और सात ऑप्शन जैसे - ‘Speak freely’, ‘Encrypted’, ‘Free to chat’, ‘Coffee lover’, ‘Taking a break’, ‘Be kind’ and ‘Working on something new’ को चुन सकते हैं।

3. एनिमेटेड स्टिकर्स
चैट करते समय अपनी बात को प्रभावी बनाने के लिए वाट्सएप पर कई एनिमेटेड स्टिकर्स दिए जाते हैं। सिग्नल एप भी इस फीचर को जल्द ही अपने यूजर के लिए ला सकता है।

4. स्टार्ड चैट
वाट्एप की तरह आप सिग्नल एप भी अपने यूजर्स को स्टार्ड चैट के ऑप्शन को उपलब्ध करा सकता है।

5. लो-डाटा मोड
वाट्सएप में लो-डाटा मोड का ऑप्शन होता है। इस ऑप्शन को आप सैंटिग्स टैब के स्टोरेज एंड डाटा सेक्शन में देख सकते हैं। इस ऑप्शन को इनेबल करके आप कॉल करते समय अपने अपने डाटा को कम खर्च कर सकते हैं। कुछ इसी तरह का ऑप्शन सिग्नल एप भी अपने यूजर के लिए लाने वाला है। ये फीचर आपको ‘Data usage’ में ‘use less data’ के रूप में जल्द मिलेगा।

6. संपर्क देखने का सुझाव
वाट्सएप में यूजर के द्वारा लगातार हुई चैट्स को देखने का विकल्प मिलता है। कुछ ऐसा ही फीचर जल्द ही आपको सिग्नल एप में भी देखने को मिलेगा।

7. डाउनलोड प्राथमिकताएं
वाट्सएप की तरह ही सिग्नल के यूजर भी ऑटोमैटिक्ली डाउनलोड के ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसमें यूजर को फोटो, ऑडियो, वीडियो व डॉक्यूमेंट फाइल को डाउनलोड करने के लिए Never, Wi-Fi and Wi-Fi+Cellular ऑप्शन मिलते हैं।

8. ग्रुप कॉल्स
वाट्सएप में आठ लोगों को चैट के साथ ही ग्रुप कॉल करने का ऑप्शन भी दिया जाता है। वाट्सएप बीटा की तरह ही सिग्नल एप भी 5 लोगों से बढ़ाकर 8 लोगों को चैट के साथ ग्रुप कॉल्स का ऑप्शन देने वाला है।

Post a Comment

0 Comments