यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए सही प्लानिंग है बेहद जरूरी

 

यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services) परीक्षा देश की एक प्रतीष्ठित परीक्षा होती है। हर वर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा अभियर्थी (कैंडिडेट्स) ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। हर परीक्षा की तरह ही इस परीक्षा को भी एक विशेष प्लानिंग और रणनीति के द्वारा पास किया जा सकता है। अगर आप भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने वाले हैं, तो आपको एक्सपर्ट्स के द्वारा बताए गए निम्न बिंदुओं पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।

1.     परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता, आयु व सिलेबस को समझें –
इस परीक्षा की तैयारी से पहले आपको यह जानना चाहिए कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज होती क्या है? इस परीक्षा के लिए किसी कैंडिड्ट की क्या उम्र होनी चाहिए? साथ ही साथ आपको इसके सिलेबस के बारे में भी पूरी जानकारी जुटानी चाहिए। इस परीक्षा की तैयारी से पहले आपको ये बेसिक ड्रिल अवश्य पूरी करनी होगी।

 

2.     सही समय पर शुरू करें तैयारी –
यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services Exam) की परीक्षा की तैयारी सही आयु में शुरू करनी चाहिए। यूपीएससी के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस परीक्षा को अधिकतर करीब 22 से 29 साल के कैंडिडेट्स पास करते हैं। ऐसे में आपको अपनी ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

 

3.     परीक्षा के चरणों और उनकी तैयारी को समझें –
इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं। पहले चरण में प्रीलिम्स एग्जाम (
Prelims Exam), दूसरे में मेन एग्जाम (Mains Exam) व तीसरे में इंटरव्यू (Interview)। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पहले चरण की प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने के लिए आपको सभी टॉपिक्स की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा दूसरे चरण की मेन परीक्षा में सभी टॉपिक्स को गहराई से पूछा जाता है।  

 

4.     टाइम टेबल बनाएं –
इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको टाइम टेबल निर्धारित करना होगा। इस टाइम टेबल में आपको विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग समय देना होगा। परीक्षा की तैयारी के लिए करीब एक साल पहले से ही आपको इस रूटीन के अंतर्गत रोजाना पढ़ाई करनी चाहिए।

 

5.     करंट अफेयर्स और न्यूजपेपर को रोजाना पढ़ें –
इस परीक्षा में करंट अफेयर्स के कई प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ते हैं या न्यूज़ सुनते हैं तो आपको इन प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। परीक्षा के दौरान ये प्रैक्टिस आपकी काफी मदद करती है।

 

6.     सही स्टडी मैटीरियल से करें तैयारी –
आपको बता दें कि कई कैंडिडेट्स इन परीक्षा के लिए कक्षा 6 से 12 वीं तक की एनसीआरटी किताबों को पढ़ते हैं। इसके अलावा कई किताबें इस परीक्षा के लिए सुझाई जाती है। इन किताबों के हर टॉपिक को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

 

7.     नोट्स बनाना बेहद आवश्यक –
हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी नोट्स अहम रोल अदा करते हैं। कैंडिडेट्स को इस परीक्षा की तैयारी करते समय नोट्स अवश्य तैयार करने चाहिए। परीक्षा के अंतिम दौर में आप इन नोट्स की मदद से सभी सब्जेक्ट्स को आसानी से रिवाइज करते हुए कवर कर पाते हैं।

 

8.     खुद का आकलन करें –
परीक्षा की तैयारी के लिए आप पिछले कुछ वर्षों की यूपीएससी  सिविल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को हल करें। इसके साथ ही समय-समय पर खुद का आकलन करने के लिए मॉक टेस्ट को हल करें। इससे आप निश्चित समय में परीक्षा को हल करने के साथ ही तैयारी का सही आकलन भी कर पाएंगे।

 

इस परीक्षा में बैठने के लिए कोचिंग जाने की बजाय घर में ही थोड़ी-थोड़ी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।   

Post a Comment

0 Comments