ये हैं रहस्यमयी रास्ता, यहां से गायब हो जाती हैं गाड़ियां


वैसे तो दुनिया भर में कई रहस्यमयी जगहें मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको जिस जगह के बारे में जानकारी दें रहें हैं उसके बारे में जानकर आप भी अपने दांतों तले अंगुलियां दबा लेगें। जी हां, आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी सड़क के बारे में जहां पर गाड़ियां अचानक से गायब हो जाती हैं। इस सड़क पर अब तक कई लोगों की गायब हुई गाड़ियों की वजह से मौत भी हो चुकी हैं। चलिए जानते है इस सड़क के बारे में विस्तार से..

आपको बता दें कि यह सड़क अमेरिका की रूट नंबर 666 हैं। इस सड़क से रहस्यमयी तरीके से गाड़ियों के गायब होने के कारण लोग इसको डेविल रोड और डेविल्स हाईवे भी कहते हैं। जानकारी के अनुसार यह रोड में कोलोराड, एरिजोना, यूटा व न्यू मैक्सिको राज्यों को जोड़ती हैं। इस रोड़ पर ही वर्ष 1930 में काले रंग की कार पीएर्से एरो रोडस्टर रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। इसके बाद से कई गाड़ियां इस हाईवे से गायब हो चुकी हैं। कई लोगों का कहना है कि इस हाई वे पर आज भी यह काले रंग की गाड़ी अचानक दिख जाती है और लोगों को हादसे का कारण बन जाती हैं। वहीं कुछ जानकारों ने इस रोड के नंबर को मनहूस बताते हुए इसके नबंर को बदलने की मांग की थी। जिसके चलते 2013 में इसके नाम को बदलकर 491 कर दिया गया है। हालांकि तब से यहां पर होने वाले हादसों में कमी जरूर आई है लेकिन आज भी यहां से गाड़ियां कई किलोमीटर तक रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है, जबकि कुछ किलोमीटर के बाद से वह दोबारा दिखने लगती है। इन गाड़ियों के गयाब होने के दौरान इसमें सवार लोगों को भी कुछ पता ही नहीं चल पाता हैं कि उनके साथ क्य़ा हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments