8 साल के बच्चे ने की अपनी दादी की उम्र की महिला से शादी, कारण आपको कर देगा हैरान


दुनिया भर में भले ही बाल विवाह करवाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो, लेकिन अभी भी बाल विवाह से जुड़े कई मामले देखने को मिलते हैं। ऐसे मामलों में ऐसे तो दुल्हा ज्यादा उम्र का होता है और दुल्हन कम उम्र की होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसमें दुल्हा एक 8 साल का छोटा बच्चा है, जिसका नाम सानले मैसिलेला और दुल्हन 61 साल की महिला है, जिसका नाम शाबानगू है। जिसके 5 बच्चे भी हैं।
यह खबर साउथ अफ्रीका की है। हम आपको बता दें कि दोनों को 100 मेहमानों के सामने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई। मैसिलेला की मां ने बताया कि मैसिलेला के दादा की अंतिम इच्छा यह थी कि वह मैसिलेला को दुल्हा बनते देखना चाहते थे, जिसके कारण उसकी शादी एक बुढ़ी औरत से करवा दी गई। इस शादी का कोई कानूनी आधार नहीं है, इस बात की पुष्टि खुद मैसिलेला की मां ने किया है।


Post a Comment

1 Comments

  1. देश के कुछ हिस्सों में पत्नियां भी किराये पर मिल रही हैं। मासिक आधार से लेकर सालाना के हिसाब से
    गरीब घरों की लड़कियों और महिलाओं की शादी उन अमीरजादों से कराई जा रही है, जो अपने लिए पत्नियां नहीं ला सकते हैं। ये कुप्रथा बाते कई सालों से हमारी संस्कृति में घुल मिल गई है और यह चौंकाने वाला है कि अब तक इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    ReplyDelete